24 घंटे में मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा


  अलीगढ़। थाना बन्नादेवी अन्तर्गत मसूदाबाद स्थित एक मोबाइल की दुकान की दीवार काटकर की गई चोरी की घटना का पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर अनावरण करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त समेत चोरी के मोबाइल और अन्य सामान समेत गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि बताया कि मसूदाबाद निवासी अमित अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल की मसूदाबाद चौराहे पर मोबाइल की दुकान है शनिवार की रात्रि सुमित अग्रवाल पुत्र विनोद कुमार अग्रवाल निवासी मित्रनगर थाना बन्नादेवी घटना से सम्बन्धित सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर चिन्हित अभियुक्त प्रदीप उर्फ समोसा पुत्र शिशुपाल निवासी गंगौला थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस की पहचान कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रदीप उर्फ समोसा को रात्रि 2.00 बजे नगर निगम चौराहे से चोरी हुये मोबाइल फोन में से दो मोबाइल फोन व 1130 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो अभियुक्त प्रदीप उर्फ समोसा के द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए शेष मोबाइल फोन की घटना से सम्बन्धित एक सीलिंग फैन पंखा राकेश पुत्र मोहर सिंह निवासी बरौला जाफराबाद थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ के घर पर बेंचने के उद्देश्य से रखना स्वीकार किया। अभियुक्त प्रदीप उर्फ समोसा की उक्त स्वीकारोक्ति के आधार पर राकेश कुमार को उसके घर से समय करीब 3.30 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर निशादेही पर चोरी हुये शेष 11 मोबाइल फोन व एक सीलिंग फैन को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर दोनो अभियोगो में की वृद्धि की गयी है। अभियुक्त प्रदीप उर्फ समोसा शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना बन्नादेवी के अलावा जीआरपी अलीगढ व जीआरपी हाथरस जंक्शन पर गई अभियोग पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है।