थाना बाबू पुरवा में पैसा लेकर लिखा जाता है मुकदमा व पैसा लेकर मुकदमे में लगाई जाती है एफ आर खुद उपनिरीक्षक भूपेंद्र यादव की जुबानी कैमरे में कैद
भूमाफिया व गाय कटान का खुलासा करने पर पत्रकार पर हमला, दो अज्ञात हमलावरो ने रात में किया हमला ,पत्रकार पूर्व में ही थाना बाबू पुरवा में दी थी सुचना कि है जान का खतरा
कानपुर की थाना बाबू पुरवा की पुलिस कोई अनहोनी घटना का कर रही इंतजार प्रशासन मौन
कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब अध्यक्ष व दैनिक किदवई नगर समाचार संपादक द्वारा गाय कटान की खबर का प्रकाशन किया था जिसमें एजाज अंसारी व हँसीनुजमा द्वारा जान से मारने की धमकी संपादक जी को दी गई थी मगर प्रशासन नहीं चेता तथा दैनिक किदवई नगर समाचार के सम्पादक द्वारा दिनांक 2-6-2020 को तहरीर दी गई मगर थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया दिनांक 18-6- 2020 को संपादक धीरेंद्र कुमार गुप्ता अपने ऑफिस जूही डिपो से निज निवास जा रहे थे तभी शनि देव मंदिर वाली रोड में मोटरसाइकिल जबरन आगे लगाकर धमकी देना चालू किया कि खबर का प्रकाशन बंद कर दो मौके पर ही सम्पादक व हमलावरों से हाथापाई हुई तथा मौके पर भीड़ इकट्ठा देख दोनों हमलावर भाग निकले तथा जिसकी सूचना दिनांक -19-6- 2020 को इंस्पेक्टर बाबू पुरवा को दूरभाष पर सूचना सम्पादक जी द्वारा दी गई मगर इंस्पेक्टर बाबू पुरवा द्वारा कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया दिनांक 2-6-2020 को तहरीर ली मगर इंस्पेक्टर बाबू पुरवा शायद पीड़ित के मरणोपरांत मुकदमा दर्ज करेंगे यह है योगी सरकार की हाईटेक पुलिस बार-बार सूचना देने के बाद और स्वयं संपादक धीरेंद्र कुमार गुप्ता के थाने में जाकर तहरीर देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगर भविष्य में धीरेंद्र कुमार गुप्ता को किसी भी प्रकार की छति एवं हानि होती है तो पुलिस प्रशासन भी इसका जिम्मेदार होगा।