धन को ठिकाने लगाने के लिये थाने से छुट्टी लेकर अपने घर रायबरेली पहुचे भूपेंद्र यादव, छुट्टी थाने के रजिस्टर में अंकित है
कानपुर के थाना बाबू पुरवा के अंतर्गत बाकरगंज चौकी के उप निरीक्षक भूपेंद्र यादव की कार्यशैली अत्यंत अशोभनीय है
अंतर्गत गाय कटान के मामले में लिए डेढ़ लाख रुपए लिए उल्टा पत्रकार को यह धमकी दी फोन पर खबर चलाना बंद नही करोगे तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा करवा देंगे और जेल में डलवा देंगे मुखबिर व भू माफिया से मिलकर कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के बाहर अनेको गाड़ी खड़ी करवाई जिसकी तहरीर सुबह 4ः00 बजे 100 नंबर पर लिखित तहरीर दी गईA
बाद में उप निरीक्षक भूपेंद्र यादव द्वारा जिस कार्यालय पर 3 साल तक कोई मुकदमा नहीं था भू माफिया से आर्थिक लाभ लेकर 145 की कार्यवाही व 107/116 की मुकदमा दर्ज कराएं जिससे कि मामला न्यायालय में चला जाए भू माफिया से ली हुई रकम उनकी जेब में सुरक्षित रहे इससे पहले भी भू माफिया कार्यालय के बाहर कूड़ा डलवा दिया था जिस संबंध में कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब द्वारा अनेकों जनसुनवाई पर प्रार्थना पत्र दिया करोना काल को देखते हुए तत्काल नगर निगम ने कूड़ा हटवाया जैसे ही कूड़ा हटवाया वैसे ही उप निरीक्षक महोदय ने आर्थिक लाभ लेकर कार्यालय के बाहर जबरन गाड़ियां खड़ी करवा दी व विवादा स्थिति उत्पन्न कर दी थाना बाबू पुरवा में तैनात उप निरीक्षक महोदय जनता के लिए कम कार्य कर रहे हैं वही भूमाफिया की हां हुजूरी करते हैं यह पुलिस का कृत्य योगी शासनकाल में ऐसे उप निरीक्षकों के ऊपर लगाम कभी नहीं कर सकती क्योंकि ऊपर बैठे आला अधिकारी पुलिस ही पुलिस विभाग की जांच नहीं करती वह जांच दबा देती है ऐसे उप निरीक्षकों को तत्काल सस्पेंड किया जाना चाहिए वही इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती
अभी हाल ही में बीकरू हत्याकांड में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे जिसमें एस ओ विनय तिवारी की भूमिका रही है वही हाल थाना बाबू पुरवा के उप निरीक्षक भूपेंद्र यादव की कार्यशैली है क्योंकि भूपेंद्र यादव भू माफिया के आगे मी मी मी आते हैं।
सूचनार्थ कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता को कभी भी पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फसाया जा सकता है अगर फंसाया जाता है तो वह मुकदमा षून्य समझा जाए जिसकी सूचना शहर के एसएसपी महोदय को दूरभाष पर अवगत करा दिया गया है।