कानपुर के बाकरगंज के भू माफिया हसीनुजमा अन्सारी के खिलाफ क्षेत्रीय जनता हुई खिलाफत में वही


 भूमाफिया हसीनुजमा अन्सारी  चंद्र रुपए देकर थाने को अपनी मुट्ठी में कर रखा है जोकि थाना बाबू पुरवा के अंतर्गत लगभग  42000 वर्ग गज जमीन सरकारी जमीन है उस जमीन पर वर्षों से हसीनुजमा व जुनेद अंसारी ने अपना कब्जा कर आम गरीबों को लूट रहा है वह गैर तरीके से जमीन खरीद फरोख्त कर रहा है जिसमें क्षेत्रीय थाना के थानाध्यक्ष भू माफिया हसीनुजमा अन्सारी से भारी भरकम उगाई कर रहे हैं 


 




भू माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि क्षेत्रीय जनता भी त्रस्त है कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसके जिम्मेदार शासन व प्रशासन होगा क्योंकि क्षेत्रीय थाना कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा भू माफिया साबित के उपरांत थाना बाबू पुरवा की पुलिस कानपुर विकास प्राधिकरण को भी ताक पर रख करके भू माफिया से उगाही कर रहे हैं वही हसीनुजमा अन्सारी के भतीजे जुनेद अंसारी व एजाज अंसारी इनकी एक बहुत लंबी लाभी है जो सभी के ऊपर भारी है


 



 


थाना बाबू पुरवा के अंतर्गत कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है मगर प्रशासन फिर भी नहीं रहा चेत  उच्चाधिकारी  अपने कानों में तेल डाले बैठे हैं वही भू माफिया अपने आप को बाकरगंज का मसीहा समझ रहा है यही इतना ही नहीं भू माफिया के हौसले बुलंद करने में क्षेत्रीय थाना अध्यक्षों का रहा बहुत बड़ा रोल क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष के दम पर भू माफिया गाय कटान जैसी गंभीर अपराधों में लिप्त है मगर वही क्षेत्रीय उप निरीक्षक कानून को ताक पर रखकर के गाय कटान की कमाई लेकर गाय कटवाई मामला जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तब उच्चाधिकारियों अपने कानों में रुई लगाए बैठे हुए हैं क्योंकि मामला जब पुलिस के पुलिस के खिलाफ होता है।

तो पुलिस का अधिकारी व कोई कार्यवाही करने को नहीं तैयार होता जैसा कि हाल ही में वीकरू कांड विकास दुबे जैसा हाल कहीं थाना बाबू पुरवा के अंतर्गत ना घटित हो इससे भी प्रशासन  सुध नही ले रहा कभी भी कोई  घटना भी घटित हो सकती है जिसका प्रशासन ही जिम्मेदार होगा क्योंकि भू माफियाओं के हौसले को बुलंद करने में थाना बाबू पूर्वा पुलिस की अहम भूमिका रही है ऐसे भू माफियाओं के ऊपर तत्काल कानूनी धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना न्याय उचित होगा


Popular posts
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image
कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब
Image
क्यों नहीं लिखा मुकदमा?
Image