कानपुर के बाकरगंज के भू माफिया हसीनुजमा अन्सारी के खिलाफ क्षेत्रीय जनता हुई खिलाफत में वही


 भूमाफिया हसीनुजमा अन्सारी  चंद्र रुपए देकर थाने को अपनी मुट्ठी में कर रखा है जोकि थाना बाबू पुरवा के अंतर्गत लगभग  42000 वर्ग गज जमीन सरकारी जमीन है उस जमीन पर वर्षों से हसीनुजमा व जुनेद अंसारी ने अपना कब्जा कर आम गरीबों को लूट रहा है वह गैर तरीके से जमीन खरीद फरोख्त कर रहा है जिसमें क्षेत्रीय थाना के थानाध्यक्ष भू माफिया हसीनुजमा अन्सारी से भारी भरकम उगाई कर रहे हैं 


 




भू माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि क्षेत्रीय जनता भी त्रस्त है कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसके जिम्मेदार शासन व प्रशासन होगा क्योंकि क्षेत्रीय थाना कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा भू माफिया साबित के उपरांत थाना बाबू पुरवा की पुलिस कानपुर विकास प्राधिकरण को भी ताक पर रख करके भू माफिया से उगाही कर रहे हैं वही हसीनुजमा अन्सारी के भतीजे जुनेद अंसारी व एजाज अंसारी इनकी एक बहुत लंबी लाभी है जो सभी के ऊपर भारी है


 



 


थाना बाबू पुरवा के अंतर्गत कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है मगर प्रशासन फिर भी नहीं रहा चेत  उच्चाधिकारी  अपने कानों में तेल डाले बैठे हैं वही भू माफिया अपने आप को बाकरगंज का मसीहा समझ रहा है यही इतना ही नहीं भू माफिया के हौसले बुलंद करने में क्षेत्रीय थाना अध्यक्षों का रहा बहुत बड़ा रोल क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष के दम पर भू माफिया गाय कटान जैसी गंभीर अपराधों में लिप्त है मगर वही क्षेत्रीय उप निरीक्षक कानून को ताक पर रखकर के गाय कटान की कमाई लेकर गाय कटवाई मामला जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तब उच्चाधिकारियों अपने कानों में रुई लगाए बैठे हुए हैं क्योंकि मामला जब पुलिस के पुलिस के खिलाफ होता है।

तो पुलिस का अधिकारी व कोई कार्यवाही करने को नहीं तैयार होता जैसा कि हाल ही में वीकरू कांड विकास दुबे जैसा हाल कहीं थाना बाबू पुरवा के अंतर्गत ना घटित हो इससे भी प्रशासन  सुध नही ले रहा कभी भी कोई  घटना भी घटित हो सकती है जिसका प्रशासन ही जिम्मेदार होगा क्योंकि भू माफियाओं के हौसले को बुलंद करने में थाना बाबू पूर्वा पुलिस की अहम भूमिका रही है ऐसे भू माफियाओं के ऊपर तत्काल कानूनी धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना न्याय उचित होगा